google.com, pub-3595068494202383, DIRECT, f08c47fec0942fa0 Story in Hindi to read - Story in Hindi love : Arrange Marriage Part - 200

Story in Hindi to read - Story in Hindi love : Arrange Marriage Part - 200

Story in Hindi to read - Story in Hindi love : Arrange Marriage Part - 200

कार्तिक अपना फ़ोन निकल कर बैठ गया , क्युकी उसकी स्क्रीन पर नीलू नहीं बल्कि एक अननोन नंबर से कॉल आ रही थी , उसका मूड ऑफ हो गया उसने कॉल रिसीव नहीं किया , लेकिन दुवारा फिर से उसी नंबर से कॉल आ रही थी , उसने कॉल रेसीव कर लिया , तो पता चला की ये कोई क्रैडिट कार्ड देने बाली कंपनी का कॉल था |

कार्तिक बेमन सा ऑफिस में बुझा बुझा सा काम करता रहा , ऑफिस में लंच टाइम हो गया था , कार्तिक अभी भी अपने लैपटॉप की स्क्रीन में घुसा जा रहा था , नायरा ने खाने के डब्बे उठाये और कार्तिक का ध्यान खींचते हुए कहा " कार्तिक आज लंच घर से ही कर के आये हो क्या ?"

कार्तिक ने पहले नायरा की ओर देखा और फिर घडी की ओर नजर दौड़ाई , उसने देखा की पूरे दो बजने बाले है |

कार्तिक बोला " ओह मैंने ध्यान ही नहीं दिया , चलो मैं आता हूँ "

कार्तिक ने एक बार फिर से अपना फ़ोन निकला और नीलू को कॉल लगा दिया || लेकिन सुबह की तरह नीलू ने कॉल का जवाव नहीं दिया ||

आज न जाने क्यों कार्तिक को कुछ अधूरा अधूरा सा लग रहा था , उससे नीलू से बात किये बिना रहा नहीं जा रहा था , उसे अपने दिल के अंदर से रह रह के नीलू के लिए उमंग सी उठ उठ के रह जा रही थी |

आखिर नीलू बात कर क्यों नहीं रही है , मैंने तो उसे कुछ बोला भी नहीं , उसने अपनी मर्जी से खुद ही बात नहीं की थी और मेसेज किया था की बाद में बात करेगी लेकिन ......


नीलू का भी मन बैचेन था लेकिन उसका बेमतलब का हठ उसे कार्तिक के कॉल का रिप्लाई न करने के लिए बाध्य कर रहा था |

वो बन रही दोनों स्थितियों का लुफ्त उठा रही थी , एक तरफ उसका मन किसी शरारती बच्चे की भाति कार्तिक की कॉल का रिप्लाई न कर के कार्तिक के मन की पीड़ा को और भी बढ़ा रही थी , वही दूसरी ओर जिज्ञासाओं के धैर्य का भी परीक्षण कर रही थी | वो देख रही की उसका सब्र का बांध कितना मजबूत है वो कितने देर कितने घंटो तक कार्तिक के कॉल और मेसेजस को झेल सकती है ||


कार्तिक और नायरा मिल कर लंच कर रहे थे , कार्तिक और नायरा उस टेबल पर अकेले ही बैठे थे , कार्तिक ने नायरा से पूछा " तुम लंच टाइम में कुछ बताने बाली थी ?"

नायरा ने खाने का निबला अपने मुँह में रखते हुए कहा " हाँ ... वही कल बाली बात बताने बाली थी .. यार उसकी वाइफ बहुत ही नेक दिल और अच्छी इंसान लग रही थी , कही जरुरी काम से घर से बहार दो दिन के लिए जाना था इसलिए उसने ज्यादा कुछ बात डिटेल्स में नहीं की .. लेकिन उसने मेरा नंबर ले लिया है फ्री हो कर वो मुझे कॉल करेगी "


उसकी बातो से वो जीवन से दुखी लग रही थी , उसने एक शब्द बोला था " अब तो मैं इसकी इस तरह की शिकायते सुन कर पक चुकी हूँ , अब समय आ गया है इससे छुटकारा पाने का "


कार्तिक ने कहा " इसका मतलब बो अब इससे तलाक लेलेगी "

नायरा " यार ऐसा मत कहो , अन्यथा ये दुस्ट मेरे पीछे हाँथ दो कर पड़ जायेगा "

कार्तिक ने नायरा की ओर देखते हुए कहा " तुम टेंशन न लो , हम उसके ये हाँथ ही कटवा देंगे "

नायरा ने कहा " तुम फिर से पगलाने लगे , तुम्हे याद होना चाहिए तुम्हारी शादी हो रही है "

कार्तिक मुस्कराया और बोला " हाँ मैं तो कन्फर्म करना ही भूल गया , अगले वीक से मैं छुट्टियों पर जाने बाला हूँ "

नायरा ने इशारे से पूछा " क्यों ,"

कार्तिक ने कहा " ये अभी नहीं बताउगा , सरप्राइज है , लेकिन बहुत जल्दी ही तुम्हे पता चल जायेगा "

नायरा ने अपने चेहरे पर मुस्कान बिखेरी लेकिन कुछ कहा नहीं , क्युकी बो समझ गयी थी की शादी की डेट्स बगैरा आने बाली होगी , लेकिन उसने ऐसा कुछ शो नहीं होने दिया ||


अब नायरा ने कहा " अच्छा तुम्हे याद न हो तो एक बात और याद दिलाऊ"

कार्तिक " हाँ जल्दी से दिलाओ याद "

नायरा ने कहा " हाँ तो कल संडे है , और संडे को तुमने हमे किसी से मिलवाने के लिए अपॉइंटमेंट भी ले लिया है "

अब कार्तिक के चेहरे की हसी गायब हो गयी थी , वो शांत बैठ गया ... " क्या हुआ कुछ रिप्लाई तो करो " नायरा ने कहा 

कार्तिक " यार अभी कन्फर्म नहीं है , क्युकी मेरी दो दिन से बात नहीं हुई है "

नायरा " दो दिन ?? , अरे भाई तुम्हारी शादी है , और बात दो दिन से नहीं हुई इसका क्या मतलब है ?, क्या पट नहीं रही तुम दोनों की "


कार्तिक " नहीं यार ऐसा कुछ नहीं है , बस ऐसे ही थोड़ा सा हमारा कुछ हो गया था "

नायरा ने मन ही मन मुस्कराती रही और आगे कुछ बोला नहीं ...

कार्तिक " तुम कल के लिए रेडी रहना , अगर हमारा प्लान रात को ही बन जायेगा तो मैं रात को ही तुम्हे कॉल करके बता दूंगा "

नायरा ने कहा " ठीक है मुझे अगर टाइम रहेगा तो मैं जरूर रेडी हो जाऊगी.. फ़िलहाल के लिए चलो काम करले "


कार्तिक ने कहा " ठीक है तुम चलो मैं अभी आया  "

कार्तिक वहां से बहार आ गया और फिर से नीलू को कॉल ट्राई करने लगा ....

फिर कार्तिक ने मेसेज किया " देखो अगर तुम रिप्लाई नहीं करोगी तो फिर मैं भी बात नहीं करुगा ,, फिर चाहे जो हो जाये .. तुम्हे इसका बहुत बड़ी भरपाई करनी होगी "


कुछ देर रिप्लाई का इंतजार करता रहा लेकिन कोई भी रेस्पॉन्स नहीं आया ... कार्तिक बापस अपने काम में लग गया ....

ऑफिस ओवर हो चुकी थी ... नायरा भी आज थोड़ा जल्दी निकल गयी ... कार्तिक भी निकल रहा था .. उसने अपनी बाइक चलाने से  पहले एक बार फिर से अपना फ़ोन देखा .. लेकिन कोई भी कॉल या मेसेज नहीं था ...


कार्तिक कुछ सोचते हुए अपनी बाइक की स्पीड बढ़ाये जा रहा था ... फिर अचानक उसने बाइक एक चाय की दुकान पर रोक दी ... और खड़े हो कर चाय पीने लगा ....


आज कार्तिक को रोज की तरह घर जाने की जल्दी नहीं थी ... वो खड़े हो कर टाइम स्पेंड किये जा रहा था ... उसका एक मन तो उसे घर चलने को कह रहा था दूसरा किसी पागल आशिक़ की तरह बस किसी का बेइंतहां इंतजार की भाति वही खड़ा रहा ... करीब एक घंटे खड़े रहने के बाद उसने अपनी बाइक निकली और अपने घर की ओर न जा कर उसने दूसरे रस्ते पर मोड़ दी ||


नीलू अपने फ़ोन में कार्तिक की फेसबुक प्रोफाइल ओपन करके उसके द्वारा पोस्ट की हुई उसकी फोटोज एक एक करके चेक कर रही ... उसकी प्रोफाइल काफी पुरानी थी , उसने अपने फेसबुक अकॉउंट पर अपने बचपन से लेकर कॉलेज टाइम तक की सारी फोटोज पोस्ट की हुई थी ... वो उन्ही को देख देख कर खुश हो रही थी , की उसे अपने रूम की शीशे बाली खिलड़की पर कुछ आहात सी सुनाई ... उसके रोंगटे से खड़े हो गए , उसे डर था की इधर से कही कोई आ न जाये इसलिए वो खिड़की बंद करने के लिए उठी ... 

पास जा कर उसने देखा की कार्तिक उसकी खिड़की पर खड़ा है ....


नीलू पहले तो शॉक्ड हो गयी फिर उसने अपने रूम के दरवाजे की ओर देखा और फिर कार्तिक से धीरे अबाज में बोली " तुम यहाँ ? ऑफिस से घर नहीं गए ?"

कार्तिक ने अपना हाँथ दिया ... नीलू ने उसे पकड़ के अंदर कमरे में कर लिया ...

कार्तिक और नीलू एक दूसरे को तेज सांसो के साथ देखते रहे ...


नीलू ,,,,,,नीलू ..... दरबाजा खोलना बहार से उसके डैडी ने आबाज दी  ... नीलू का बदन पसीना पसीना होने लगा ...


क्या आज नीलू और कार्तिक शादी से पहले उसके कमरे में रंगे हाथो पकड़े जाने बाले है ... क्या कही ओमकार जी ने पहले ही तो नहीं कार्तिक को कमरे में घुसते हुए देख लिया ? .. अगर ऐसा है तो नीलू अपने पापा को सफाई में क्या कहेगी ... और कार्तिक अपना मुँह कैसे दिखायेगा ... 

इन सब सबलो के जवाब पाने से पहले आप कहानी में आगे क्या होने बाला है इमैजिन कीजिये , हमे कमेंट करके भी बता सकते है ... कहानी को इंजॉय करते रहिये ...

Reactions

Post a Comment

0 Comments