Story in Hindi to read - Story in Hindi love : Arrange Marriage Part - 183

Story in Hindi to read - Story in Hindi love : Arrange Marriage Part - 183

यह भी पढ़े : पद्मावती और अलाउद्दीन खिलजी के रिश्ते का सच

कार्तिक ने कॉल डिस्कनेक्ट कर दी ... नीलू आश्चर्यचकित रह गई ... लड़के को हो क्या गया है ... आज तो कुछ ज्यादा ही भाव नहीं खा रहा है ... इधर मैं सोच सोच के अपना दिमाग खाली किये ले रही हूँ और दूसरा और ज्यादा अकड़ू बना जा रहा है ....

वैसे तो नीलू के घर का माहौल खुशनुमा था केबल एक मात्र नीलू को छोड़ कर उसका भेजा ही नहीं लग रहा था किसी काम में या फिर किसी से बात करने का ही दिल नहीं कर रहा था ... कभी कभी तो आज के लिए उसे खुद की ही गलती लगने लगती तो दूसरे ही पल अपना बचाव करते हुए सोचने लग जाती की मेरी क्या गलती है ,  जो मैंने देखा वही कहा और अपने हक़ के लिए नहीं कहूँगी तो कल को कोई दूसरी सौतन ला कर मेरे सामने खड़ा कर देगा तब क्या करुँगी ??

फिर उसे याद आया की आज मूड तो उसकी दोस्त पायल का भी होगा क्युकी आज का उसका प्लान भी था और आज अच्छा मौका भी था उसके पास अपने बॉयफ्रेंड आदित्य के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करने का ||

पर किस्मत उसकी भी कहा अच्छी थी .... बेचारा आदित्य .... गाड़ी लिए खड़ा ही रह गया और हमारे पिताश्री ने कुछ सेकड़ो में ही प्लान को पलायन में तब्दील कर दिया |

नीलू ने अब अपने जाली फुकी बैठी दोस्तों पायल को कॉल करना ठीक समझा , उसने सोचा एक बार बात करके पूछ तो लेना ही चाहिए ||

नीलू ने पायल को कॉल किया --- हेलो , 

हेलो बहन पहुंच गयी कोई परेशानी तो नहीं हुई न ??

पायल " चल तू दिमाग ख़राब न कर ... तेरे पापा ने पूरा मूड ख़राब करवा दिया , खैर मेरा तो नहीं लेकिन आदित्य बहुत गुस्सा कर रहा है , कितनी दूर से आया था बेचारा "

नीलू ने पूछा " कुछ कह रहा होगा ? "

पायल " यार बहुत गुस्सा कर रहा था , उसने पूरा प्लान किया हुआ था मिलने का वैसे भी हमे बहुत दिन हो गए थे मिले हुए तो आज सोचा .. टाइम भी है और मौका भी "

नीलू " तो अब कहाँ गया ?"

पायल " चला गया बापस , मैं कहा आज नहीं तो कल अजना कल मिल लेते है तो अब बात ही नहीं कर रहा है , इसमें अब बता मेरी क्या गलती है "

नीलू " हाँ सही कह रही है , सयोग कुछ ऐसा बन गया की पापा के न जाने क्या दिमाग में आ गया और तैयार हो गए "

पायल  " तू बता तेरी हुई बात ? "

नीलू " हाँ किया था मेने ही फ़ोन लेकिन अभी तो भाव बढे हुए है बात भी नहीं की "

पायल " क्यों ... तूने आज न उसे कुछ ज्यादा ही चमका दिया था ... बेचारा देखा नहीं था कैसे शिवानी को बहो में भरे हुए खड़ा और तूने ..... रहने ही दे ... तू उसे कभी चांस दे तो क्यों दूसरे के पास जाये बो "

नीलू ' तू तो रहने ही दे .. दिमाग मत गरम कर .... उसका मैं क्या ही करू ... पता नहीं कुछ समझ नहीं आ रहा "

पायल " अरे क्यों टेंशन ले रही है ... बस बीस दिन की और बात है फिर बो पूरा का पूरा तेरा ही होगा ... जितना चाहे चमकना चाहे चमका लेना "

नीलू " यार तू ये आज चमकना , चमकना क्या बोले जा रही है , कहाँ से ले आयी है ये वर्ड्स "

" यार क्या ही बताऊ , आज आदित्य ने मुझे क्या चमकाया है तू नहीं समझेगी " पायल ने एक बार फिर से चमकना कहा |

इसके आगे भी कुछ कहेगी या फिर बस चमकती ही रहेगी ...

पायल ने बताया ' चमकना मतलब हड़काना "

नीलू " ओह्ह ... "

पायल " चल तुझे कल सल मिलती हूँ तब बताऊगी ... अभी आदित्य कॉल कर रहा है .. उसे भी मनाना है "

चल ठीक है बाय ||

यह भी पढ़े : पद्मावती और अलाउद्दीन खिलजी के रिश्ते का सच

अगले सुबह जब नीलू उठी थी तो उसके घर में कोई भी नहीं था ... वो अकेली थी पूरे घर में ... उसने इधर उधर जा कर देखा तो कोई भी नहीं था ... लगता है सब वॉक करने चले गए है ... तो मुझे क्यों नहीं उठाया किसी ने ...

नीलू ने अपना फ़ोन उठाया और एक बार फिर से कार्तिक को कॉल करने लगी .... कार्तिक अभी भी सो रहा था , उसका फ़ोन आज साइलेंट था .. तो उसे पता ही नहीं चला की कोई फ़ोन कर रहा है ..

नीलू सोचने लगी .. कार्तिक कुछ ज्यादा ही गुस्सा हो गया है इसलिए फ़ोन भी नहीं उठा रहा है ||

जब कार्तिक उठा था तो उसने देखा आठ बज चुके है और उसके फ़ोन में आठ ही मिस्ड कॉल भी है ... उसने एक एक करके देखा तो उस लिस्ट में नीलू , उसके पापा , और जीवन सिंह तीन लोग ने उसे सुबह सुबह याद किया है |

फिर उसने कुछ मेसेज भी पड़े थे वो पढ़े और ऑफिस जाने के लिए तैयार में जुट गया ||

 कार्तिक आज ऑफिस के लिए जल्दी निकल गया था , क्युकी आज घर में कोई नहीं था और न ही नास्ता बगैर करने का कोई इंतजाम था ... 

कार्तिक अपने ऑफिस के बाहर रेस्टोरेंट में ब्रेक फ़ास्ट करने के लिए चला गया ... और ऑफिस का टाइम होने तक वही रहा ||

जब कार्तिक अपने ऑफिस में entry  कर ही रहा था की उसकी अचानक से मुलाकात जीवन से हो गयी ... दोनों की नजरे एक साथ एक दूसरे पर पड़ी ....

अरे कार्तिक सर ... आ गए आप .. कैसे है ... हम आपका ही इंतजार कर रहे थे |

कार्तिक " जीवन सर आप इतना जल्दी कैसे ?"

जीवन " आज कल चैन कहाँ है इसलिए भाग दौड़ लगी पड़ी है "

कार्तिक " तो इतनी सुबह सुबह कहाँ जाना पड़ रहा है "

जीवन " वो क्या है न की एक जरुरी काम आ गया है , आते है अभी तुम टेन्शंन लो आज तुम्हरे साथ ही गुजरना है "

और जीवन चला जाता है ... कार्तिक को बेफ़िजूली की टेंशन दे गया ... कार्तिक यही सोचता रहा .. इसके कहने का आखिर मतलब क्या था ... जबकि कल वाली वीडियो क्लिप्स का तो इसने जिक्र भी नहीं किया ??

कार्तिक अपने ऑफिस के केबिन में पहुंच गया , और काम करने लगा ...

नायरा भी आ चुकी थी ... 

आज नायरा उदास और शक्तिहीन सी लग रही थी जैसी वो सोई ही नहीं हो ...

कार्तिक ने उसके बारे और घर की खैरियत के बारे में पूछा ?

नायरा ने सब कुछ क्लियर नहीं बताया ... बो आज परेशान थी किसी न किसी चीज को ले कर .. शायद जीवन ...

कार्तिक ने नायरा को बताया की कल जीवन ने मुझे दो वीडियो क्लिप भेजी थी शायद हमे ब्लैकमेल करेगा ?

नायरा ने दुखी स्वर से कहा " मुझे भी ... "

कार्तिक " तो तुमसे कुछ बात भी हुई इस बारे में "

नायरा ने कहा " हाँ ... वो मुझे ...."

कार्तिक ' क्या मुझे ...?"

नायरा " ब्लैकमेल कर रहा है ,,, अपने बिस्तर में आने के लिए "

कार्तिक " क्या करोगी ??"

नायरा " कोई चारा नहीं है "

कार्तिक " तो तुम बिना किसी विरोध के "

नायरा ' मजबूरी है "

लीजिये मेम चाय ... और सर ये रही आपकी कॉफ़ी ||


यह भी पढ़े : पद्मावती और अलाउद्दीन खिलजी के रिश्ते का सच

यह भी पढ़े : बजन कम करने के घरेलु एक्सरसाइज और उपाय

यह भी पढ़े : बजन कम करने के घरेलु एक्सरसाइज और उपाय

Reactions

Post a Comment

0 Comments