Story in Hindi to read - Story in Hindi love : Arrange Marriage Part - 184
यह भी पढ़े : पद्मावती और अलाउद्दीन खिलजी के रिश्ते का सच
कार्तिक और नायरा अपनी अपनी चाय और कॉफ़ी ले कर पीने लगे , दोनों के बीच एक अजीब सी ख़ामोशी बिखर गयी थी .... कॉफ़ी का सिप लेते हुए कार्तिक हलकी हलकी अबाजे कर रहा था जो की जानबूझ कर नहीं बल्कि कॉफ़ी गरम होने की बजह से हो रहा था ||
कुछ देर बाद ,,, " वैसे तुम्हरा एक्चुअल प्लान क्या था जीवन से छुटकारा पाने का ?" कार्तिक ने अपना कॉफ़ी कप साइड में रखते हुए कहा
"कार्तिक मेरे सारे प्लान उस आदमी के सामने फ़ैल है , क्युकी हम जितना सोच रहे है उसे कही आगे और शातिर है वो , वो बहुत ज्यादा फ्रॉड है " नायरा ने अपना दर्द वया करते हुए कहा
कार्तिक ने कहा " फिर भी कब तक ऐसा चलेगा , कोई परमानेंट सलूशन तो निकालो नहीं तो ये ड्रामा कब तक ??"
नायरा ने कहा " क्या बताऊ , मैंने तो ये सोचा था की जीवन की ये सारी काली करतूत किसी तरह रिकॉर्ड की जाये और कुछ उसके खिलाफ इकठ्ठा कर पहले तो उसकी बीवी को दिखाए जाये , अगर तब भी नहीं मानता है तो पुलिस कंप्लेंट की जाये "
" हाँ ये सही है लेकिन ऐसा करती क्यों नहीं हो ?" कार्तिक ने प्रश्न किया
नायरा ने कहा " उसके खिलाफ सबूत इकट्ठा तो किये जाये , और बो हम कर नहीं पा रहे है "
कार्तिक ने कहा " क्यों जब तुमसे फोन पर बात करता है तो रिकॉर्ड कर लो "
नायरा ने कहा " वो बहुत तेज है फ़ोन पर ऐसी कोई भी बात नहीं करता है , ऐसे बाटे बस फेस तो फेस करता है " आज काम ज्यादा था इसलिए दोनों बाते करते करते काम में लग गए ....
कार्तिक को अब शादी की छुट्टियों जी भी बात करनी थी , और उसका बॉस अभी इंडिया में नहीं था , और उनके आने का भी कुछ फिक्स नहीं था ... कार्तिक की एक टेंशन और बढ़ने बाली थी
राजेश जी ने ओमकार जी से विदा ली और अपने घर के लिए आने लगे , तभी ओमकार जी ने एकबार फिर से कन्फर्म करते हुए पूछा " डेट्स तो अब यही फिक्स करनी है न "
राजेश जी मुस्कराये और बोले " हम चाहते है नीलू बिटिया को आज ही अपने साथ ले जाये , लेकिन रीती रिवाज भी तो निभानी पड़ती है , इसलिए जितनी जल्दी हो सके 25 तारीख आ जाये .. और हम बारात ले कर आपके दरवाजे पर खूब नाच गाना करे ... " ओमकार जी हसने लगे " देख लेना डांस करना पड़ेगा , तभी अपनी बेटी का हाथ दूंगा तुम्हारे हाथ में ...."
राजेश जी बोले " हम तो नाचेंगे ही और साथ में अपनी समधन जी को नचाएंगे अपने साथ "
रजनी जी शरमाते हुए मुस्करा दी और बोली " ऐसी क्या बात है भाईसाहब नाच लेंगे आपके साथ भी ..."
ओमकार जी बाले " ठीक है फिर आज से ही हम अपनी तैयारियां शुरू कर देते है "
रस्ते भर राजेश जी ओमकार जी के ही गुणगान करते चले आ रहे थे ... उन्होंने बाकि घरबलो को पका के रख दिया ...
इधर शीला जी को टेंशन होने लगी थी की फाइनली डेट्स फिक्स हो गयी है लेकिन अभी तक मेरा कोई भी प्लान फिक्स नहीं हुआ है , कोनसा कोनसा फंक्शन रखना है , कोनसी सहेली को बुलाना है , किसे बस रिसेप्शन पर बुलाना है और किसे सारे प्रोग्राम्स में बुलाना है , शॉपिंग के साथ साथ घर की जिम्मेदारी भी संभालनी है , और हाँ मेकअप , बगैर की भी तो जुगाड़ करनी है , कितने सारे रिस्तेदार आएंगे , उसके सामने डासिंग और चार्मिंग लगाना तो बनता ही है |
उन्दोनो की बाते रस्ते भर ख़तम नहीं हुई थी , रेशमा जी और रिया तो बैठे बैठे उनकी बाते सुन सुन कर कभी हसने लगते तो कभी बोर भी फील करने लगते |
पूरे एक घंटे के सफर के बाद वे लोग अपने घर आ ही गए ...
नीलू का दिमाग अभी भी गरम ही था क्युकी उसे समझ नहीं आ रहा था की उसका मूड ऑफ क्यों है ??
अपना मन शांत करने के लिए उसने अपने फोन उठाया और नेटफ्लिक्स पर वेबसेरिएस देखने लगी ... आज उसने न जाने कितने ही दिनों बाद कोई मूवी या वेब सीरीज देखने का मन बनाया ||
वो वेब सीरीज में देखती है की कहानी लव के ऊपर आधारित है , साथ ही उसमे रोमांस भी काफी हद तक ज्यादा दिखाया गया है ... लड़का लड़की को हर बार रोमांस करने के लिए कन्वेन्स करता है , लेकिन हर बार लड़की को अधूरा छोड़ देता है ... इससे लड़की के अंदर इरिटेशन और एक अलग ही सनक पैदा ही जाती है |
अब वो लड़की हर वक्त लड़के के साथ प्यार रोमांस और सेक्स के बारे में ही सोचती रहती है , लिहाजा उसे जब भी मौका मिल जाता है वो लड़के को दबोचने लगती है | लेकिन वो लड़का उसे हर बार संतुस्ट करने में असफल ही रह जाता है ||
फिर जब वो लड़की एक दिन फाइनली उस लड़की छोड़ के जाना चाहती है अब उसे किसी दूसरे पार्टनर की जरूरत महसूस होने लगती है तो एक बार लास्ट टाइम बात करना चाहती है ... वो लड़के से पूछती है तुम ऐसा क्यों करते हो ??
तो वो लड़का कहता है शुरू में तो मुझे इंटरेस्ट होता है लेकिन बाद में आ कर मुझे अजीब सा लगने लगता है .. और मुझे कुछ नहीं करने का मन करता है ...
जब वो लड़की इसके बारे में डॉक्टर से डिसकस करती है तो डॉक्टर ने बताया की ये एक तरह की मानसिक बीमारी होती है , ये मेल या फीमेल किसी को भी हो सकती है ..
नीलू को टेंशन होने लगी ... कही कार्तिक भी तो ..... अब तो हमारी शादी को मात्र 19 ही दिन बचे है ,,, अगर ऐसा हुआ तो मेरा क्या होगा ... मैं कहाँ जाऊगी ... कार्तिक खुल कर क्यों नहीं कुछ बताता इस बारे में ??
मैं उसे 6 महीने से जान रही हूँ लेकिन same to same यही हाल है उसका भी .....
नीलू इरिटेशन और टेंशन से छटपटाने लगी ... अब उसके पास कोई और रास्ता नहीं था .... अब सिर्फ और सिर्फ पायल से बात करना चाहती थी .. उसने पायल को कॉल लगाया तो पता चला की वो आज आदित्य के साथ मस्ती कर रही है .....
मस्ती तो मुझे करनी चाहिए मेरी शादी होने को है ... लेकिन ये गधा कुछ समझता क्यों नहीं है ... आखिर अब इसका क्या ही करू , क्या अपनी माँ से बात करू शायद कोई सलूशन निकल जाये ??
यह भी पढ़े : पद्मावती और अलाउद्दीन खिलजी के रिश्ते का सच
यह भी पढ़े : बजन कम करने के घरेलु एक्सरसाइज और उपाय
यह भी पढ़े : बजन कम करने के घरेलु एक्सरसाइज और उपाय
0 Comments