Hindi Shayari Image : वो एहसास प्यारे दे दे - हिंदी शायरी - लव शायरी
![]() |
Hindi Shayari (Image By Google) |
जिनसे टकराके न बिखरे एहसास मेरे
वो किनारे दे दे।
मै नदिया हूँ मुझको धार दे दे,
बहुत उदासियों से भर गया है जहन मेरा,
जो दिल को बागवान कर दें वो किनारे दे दे।
Hindi Shayari Image
अब और सहन से लिपटकर रोया नहीं जाता हमसे,
अपने मखमली कंधों के सहारे दे दे।
यह कैसे रिश्ता है हमारे दरमियान पूछे है दिल,
मेरी तो समझ में नही आता तो ही कुछ इशारे दे दे।
यह भी पढ़े :: हिंदी शायरी बॉयफ्रेंड के लिए >>>
जिनमें खो के रह जाये मेरा हर एक दर्दो गम ,
न बोल न सही जुवां से आंखों से कुछ तो इशारे दे दे।
Hindi Shayari Image
बस यही इल्तजा है अलबिदा होने से पहले,
तमाम उम्र जो रूह को सुकुने बख्से वक्त के कुछ ऐसे नजारे दे दे।
बिना माँगे दुनियाँ में कुछ नही मिलता,
पर कुछ भी माँगने को दिल नही करता,
जो तेरे दिल में आये हमें वो हक हमारे दे दे।
पैमाने जाम मुबारक हो तुझे तेरे,
मयखाने भी तेरे तुझको मुबारक,
बस मुझे चन्द नजरों के सरारे दे दे।
सिनेमे एक जादुई दुनिया -हिंदी में >>>
Read More Love Shayari Click Here >>>
यह भी पढ़े :: हिंदी शायरी हस्बैंड के लिए >>>
यह भी पढ़े :: हिंदी शायरी बॉयफ्रेंड के लिए >>>
0 Comments