Hindi kahaniyan New | Arrange Marrige Part - 15 | अरेंज मैरिज - 15

Hindi kahaniyan New |  Arrange Marrige Part - 15 |


क्लब के अंदर सोफे पर बैठा कार्तिक अब न जाने क्या क्या सोचने लगा , अब उसके मन में डर होने लगा , उसे लग रहा था की इसने नायरा के साथ बत्तमीजी कर दी है , इसीलिए वो वहां से उसे बिना कुछ कहे चली गयी है | 

अब कार्तिक खुद को ही कोशने में लगा था , क्यों ही उसने अपना आपा खोया , अब किस शक्ल के साथ उसका सामना करेगा , बगेरा बगेरा सोचता रहा | फिर थोड़ी देर में उसे ख्याल आया की अगर गलती हो जाती है तो उसका सलूशन भी होता है , चल चलके जल्दी से उससे माफ़ी मांग ले , नहीं तो शायद मामला और न बिगड़ जाये |


कार्तिक जल्दी से उठा और नायरा को खोजने लगा , उसने इधर उधर देखा लेकिन नायरा नहीं दिखी , अब उसने बाहर का रास्ता पकड़ा और निकल गया , बाहर उसने नायरा को सामने पड़ी एक खाली कुर्सी पर बैठे देखा , वहां वो बिलकुल अकेली अपनी टांग पर टांग रखे अपना हाथ अपनी थोड़ी से टिकाये हुए बैठी थी , जैसे मानो वो वहां बैठी किसी का इंतजार कर रही हो , वो गुस्से है या नहीं ये तो कार्तिक ने अंदाजा नहीं लगा पाया लेकिन वो जैसी भी हो बड़ी ही खूबसूरत अदकारा की तरह लग रही थी , उसके लम्बे घने काले बाल उसकी पीठ से होती हुए कुर्सी से नीचे तक लटक रहे थे , कार्तिक उसे इस तरह बैठे हुए काफी देर तक बिना उसे टोके ऐसे ही देखते रहना चाहता था , उसकी नजर उसके खूबसूरत होठो से हाथ नहीं रही थी , अभी उसे ख्याल आया उसकी इसी हरकत की बजह से नायरा को वहां से बाहर आना पड़ा था , और वो फिर से उसी कंडीशन में आ रहा है |


अब कार्तिक धीमे धीमे कदमो के साथ उसके पास तक पहुंचा , नायरा को आभास हो चुका था की उसके पीछे कोई आ चुका है , वो पूरी तरह आस्वस्त थी की वो कोई और नहीं कार्तिक ही होगा जो उसे खोजते हुए यहां तक आया होगा | नायरा जानबूझ कर अनजान बनते  हुए ऐसे ही इसी मुद्रा में बैठी रही , कार्तिक फिर से वही खड़ा उसे देखता रहा , साथ ही वो शर्म से पानी पानी भी हो रहा था , आखिर अब बो नायरा का सामना कैसे करे |

वो कुछ समझ नहीं पा रहा था की कहा से और कैसे शुरू करे |



नीबू पानी पीने के फायदे के बारे में जानने के लिए क्लिक करे >>

थोड़ी और देर सोचने के बाद उसने नायरा का अटेंशन पा ने के लिए अपने मुँह पर हाथ रख कर उसने दो बार झूठ मूठ के लिए खाँसा , खासी की आवाज सुनकर नायरा ने पलट कर देखा , हालाँकि उसे पहले से ही पता था की कार्तिक काफी देर से वहां पर खड़ा हुआ है , पीछे देख कर फिर से नायरा ने अपनी वही पोजीशन में बैठ गयी | 

कार्तिक ने डरते हुए कहा "नायरा आई ऍम सॉरी "

सॉरी सुन कर नायरा ने थोड़ी देर चुप रहने के बाद पूछा "सॉरी फॉर what "

कार्तिक अब सामने आ कर खड़ा हो गया और इधर उधर देखते हुए बोला "नायरा वो मैं न थोड़ा सा बहक गया था , मैं अपनी लिमिट क्रॉस कर गया , आई know , तुम इसके तैयार नहीं थी , और तुम बुरा लगा है "

नायरा ने एक लम्बी साँस भरी और फिर बोली "हम्म तो इसका मतलब तुम होश में थे , मुझे लगा तुमने पहली बार पी है तो नशा होने की बजह से तुमने ये करने की कोशिस की है "

कार्तिक अब जमीन पर अपने घुटनो पर बैठ गया और नायरा की और देखते हुए बोला "सच में नायरा में बिलकुल भी होश में नहीं था , में पूरी तरह से बेकाबू हो गया था , अब चाहे वो नशा बियर का हो या फिर तुम्हारी इन सुन्दर लवो का हो "

कार्तिक को शायरने अंदाज में अपनी सफाई देते देख नायरा को गुस्सा भी आया और हसी भी , हसी इस लिए आ रही थी क्युकी कार्तिक को कही न कही नशा तो है नहीं तो कार्तिक जैसा लड़का शायरी से दूर तक बस्ता नहीं रखता , उसने अपनी हसी को किसी तरह रोका और थोड़ा और गुस्सा बढ़ाते हुए कहा "अच्छा तो अब तुम मुझे शायरी सुनाओगे ओर मैं मान जाऊगी, आखिर तुमने समझा क्या था कार्तिक "

कार्तिक अब अपनी गलती का अहसास करते हुए बच्चे की तरह बोला "हाँ मान रहा हूँ मुझसे गलती हुयी है , अब मुझे माफ़ करदो , आगे से ऐसी गलती नहीं  करुगा "


हालाँकि नायरा को इतना बुरा नहीं लगा था कार्तिक की इस छोटी सी गलती पर , क्युकी बो जान रही थी की उसकी जगह कोई भी जवान लड़का होगा और ऊपर से नशे में ऐसे माहौल में होगा तो ऐसा करना लजमी है , लेकिन नायरा ने कार्तिक से ऐसा एक्सपेक्ट नहीं किया था सो थोड़ा अजीव लगा इसलिए बाहर आ गयी थी , लेकिन अब वो सच में कार्तिक से मजे ले रही थी |

और भी हिंदी कहानिया पढ़ने के लिए यहां क्लिक करे >>

"अच्छा इसकी क्या गारंटी है की तुम अब दुवारा मेरा फायदा उठाने की कोशिस नहीं करोगे " नायरा ने आवाज तोडा तेज करते हुए पूछा 


कार्तिक ने थोड़ी देर शांत रहने के बाद कहा "आगे से मैं तुम्हारे साथ कभी बियर ही नहीं पियुगा जो ऐसी गलती करने के लिए कमिट होना पड़े "


नायरा ने फिर से पूछा "तो इसका मतलब तुम्हे ये सब करने के लिए बियर के नशे ने कहा था "

कार्तिक अब चुप था उसके पास कुछ नहीं था कहने के लिए , हालाँकि कार्तिक को अभी भी थोड़ा सा नशा था |


नायरा ने फिर से पूछा "जल्दी बोलो "

कार्तिक ने कहा "हम्म ऐसा ही मान लो "


"अच्छा तो गलती तो हो गयी अब पनिशमेंट तो मिलना चाहिए न " नायरा ने कहा 

कार्तिक ने कहा "चलो तुम जो पनिशमेंट देना चाहो दो लेकिन मान जाओ , मुझसे कोई गुस्सा हो तो मुझे नींद भी नहीं आती है "


"अच्छा ये कोनसी बीमारी है तुम्हे " नायरा ने थोड़ा सा नार्मल होते हुए पूछा 

कार्तिक को अब थोड़ा सा अच्छा फील हुआ चलो नायरा ने अब अपना रुख तो बदला 

कार्तिक बोला "बचपन से ही है मुझे अच्छा नहीं लगता अगर कोई "


"हम्म्म तो अब अपना पनिशमेंट खुद ही तय करो , क्या करना चाहोगे " नायरा ने एक स्कूली स्टूडेंट की तरह ट्रीट करते हुए कार्तिक से पूछा 


कार्तिक भोली सी शक्ल बनाते हुए बोला "उठक बैठ कर सकता हूँ , या फिर कुछ और तुम ही बता दो "


न चाहते हुए भी नायरा अपनी हसी नहीं रोक पायी और जोर से हसने लगी और बोली "तुम तो कतई स्कूल के बच्चे लग रहे हो जो होमवर्क नहीं करके लाने पर अपनी टीचर से पनिशमेंट मांग रहा हो , अरे अब तुम कोई बचे थोड़े हो जो तुम्हे ये पनिशमेंट में मिलेगा , कुछ और सोचो अपने लेबल का "

नीबू पानी पीने के फायदे के बारे में जानने के लिए क्लिक करे >>

कार्तिक के चेहरे पर भी अब मुस्कराहट बापस आ चुकी थी , अब उसके चेहरे से एक अलग सा डर था वो जा चुका था 

कार्तिक ने कहा "तो पनिशमेंट तुम ही decide कर दो "

नायरा ने सोचते हुए कहा "हम्म अच्छा ऐसा करना आज से नेक्स्ट मंथ तक डेली तुम मुझे सुबह कॉल करके उठाओगे , आज से मैं अलार्म नहीं लगाऊंगी, और  रात को सोने के लिए भी बोलोगे , बोलो है मंजूर " 


कार्तिक शर्म से अपना सर खुजलाते हुए बोला "एक मंथ कुछ ज्यादा नहीं हो जायेगा "

"तुम ये नहीं देख रहे की तुमने गलती कितनी बड़ी और किस किस्म की है , अगर मैं तुम्हरी कंप्लेंट करू तो तुम पता भी है तुम्हे इससे बड़ी और शक्त पनिशमेंट मिल सकती है " नायरा ने धमकी देते हुए कहा 


अब कार्तिक के चेहरे पर अजीव सी शक्ल बनाना शुरू हो गयी थी , अब उसने आगे कुछ नहीं कहा और वहीँ जमीन पर बैठ गया |


थोड़ी देर बाद बोला "चलो अब हम लाते हो रहे है मैं तुम्हे तुम्हारे पीजी ड्राप कर देता हूँ , और बैसे भी यहां पर लोग अब हमे घूर घूर कर देखने लगे है "


नायरा ने कहा "अच्छा तो अब इन लोगो से डर लगने लगा है , माना मैं गुस्सा हूँ लेकिन मैं इतनी भी बुरी नहीं हूँ की इन लोगो से तुम्हारी शिकायत करू "


कार्तिक ने फिर अजीव सी शक्ल बना कर उसे लुक दिया और कहा "मुझे पता है तुम ऐसा नहीं करोगी , मैं तो इसलिए कह रहा था मुझे बहुत तेज भूख लगी है "


नायरा ने भी भूख बाली शक्ल बनाते हुए कहा "हम्म भूख तो मुझे भी लगी है चलो चलते ही है "


"क्यों न हम ऐसा करे , पीजी चले वही पर खाना बना के खाये , बाहर का खा खा के मैं थक चुकी हूँ " नायरा से फिर कहा 

कार्तिक ने थोड़ा सा झिझकते हुए कहा "नहीं , चलो आज कही और खा लेते है फिर कभी खायेगे तुम्हारे यहाँ "

अब नायरा शांत हो गयी उसने कुछ नहीं कहा और कार्तिक की बाइक पर आ कर बैठ गयी |


कार्तिक बाइक चलने लगा , बाइक कुछ ज्यादा ही धीरे चला रहा था , 

नायरा ने कार्तिक से पूछा "कार्तिक एक बात पूछू"

कार्तिक ने कहा हाँ पूछो

 फिर नायरा ने अपना ख्याल बदलते हुए कहा "चलो छोडो फिर कभी पूछूगी , कल ऑफिस आ रहे हो न "

कार्तिक ने कहा "हाँ मैं कल ऑफिस आ रहा हूँ "


थोड़ी दूर आगे चलने के बाद एक रेस्टोरेंट पर कार्तिक ने बाइक रोकी और खाने खाने के लिए दोनों अंदर जाने लगे ||||


Reactions

Post a Comment

0 Comments