google.com, pub-3595068494202383, DIRECT, f08c47fec0942fa0 Story in Hindi to read - Story in Hindi love : Arrange Marriage Part - 168

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Story in Hindi to read - Story in Hindi love : Arrange Marriage Part - 168

 


Story in Hindi to read - Story in Hindi love : Arrange Marriage Part - 168




कार्तिक और उसके घर बाले आज खुश थे इसलिए बाहर डिनर के लिए गए हुए थे | पहले वे लोग कान्हां जी के मंदिर गए और फिर घर के पास बाले ही रेस्टोरेंट में खाना खाने गए | खूब सारी मस्ती करने के बाद राजेश जी और शीला जी घर बापस आ गए थे , सभी लोग अपने अपने कमरे में चले गए | राजेश जी आज कुछ ज्यादा ही खुश थे , उन्हें जितनी ख़ुशी अपनी शादी में नहीं हुई थी उससे कही ज्यादा ख़ुशी अपने बेटे की शादी के लिए हो रही थी |

उन्होंने शीला जी का हाथ पकड़ कर अपने पास बिठाया और पूछा " तुम्हे ख़ुशी नहीं हो रही की अपने बेटे की शादी होने जा रही है , तुम सास बन जाओगी और मैन ससुर "

शीला ने मुस्कराते हुए राजेश जी की ओर देखा फिर कहा " तुम इतने उताबले क्यों हो रहे हो बेटे की शादी है , तो खुश होने बाली तो बात है , लेकिन इतना ज्यादा क्यों भाबुक हो रहे हो "

राजेश जी ने कहा " मुझे बहुत ख़ुशी हो रही है , मेरा बेटा घोड़ी चढ़ कर जायेगा और उधर से एक नया मेहमान घर ले कर आएगा , और फिर कुछ दिनों बाद हमारे घर में भी फिर से बच्चे की किलकारियां गूंजने लगेगी "

शीला जी ने कहा " हाँ ये तो है , फिर से हमारे दिन याद आने लगेंगे , कितना अच्छा लगेगा "

राजेश जी ने कहा " इसके साथ मेरा तो ये महीना पूरा पैक होने बाला है , एक तो शॉप पर बिक्री के दिन आने बाले है और फिर ऊपर से शादी की तैयारी के लिए भी टाइम निकलना होगा "

शीला जी ने स्माइल पास करते हुए कहा " और मेरा टाइम , मुझे भी तो टाइम चाहिए होगा "

राजेश जी ने शीला को पकड़ के अपने ओर खेंचते हुए कहा " तुम्हारे लिए तो टाइम ही टाइम है "

शीला जी ने कहा " मुझे शॉपिंग बगैरा भी तो करनी होगी "

राजेश ने कहा " हाँ तुम ऐसा करना कार्तिक के साथ शॉपिंग कर लेना "

शीला जी ने मुँह बिगड़ते हुए कहा " मुझे तुम्हारे साथ करनी है अपनी सारी शॉपिंग "

राजेश जी ने कहा " ठीक है कर लेंगे "

शीला ने कहा " ऐसा करो न अपनी शॉप पर एक और लेबर बढ़ा लो कुछ दिनों के लिए "

राजेश जी ने कहा " हाँ सोच तो मैन भी ऐसा ही रहा हूँ , ताकि तुम्हे बराबर टाइम दे सकू "

शीला जी ने राजेश जी को किश करते हुए कहा " आज कल तुम मेरा कुछ ज्यादा ही ध्यान नहीं रखने लगे हो ?"

राजेश जी ने कहा " क्युकी अब हमारा इश्क़ गाढ़ा होता जा रहा है , कहते है न बुढ़ापे में प्यार बढ़ता जाता है है तो अब हम भी बूढ़े तो होते ही जा रहे है "

शीला जी जोर से हसने लगी और बोली " तो आज जनाब ने मान ही लिया की बूढ़े हो गए है "

राजेश जी ने शीला को और अपने करीब लाते हुए कहा " इंसान कभी बूढ़ा नहीं होता है , बस जज्बात हो ने चाहिए "

शीला जी ने कहा " अच्छा बाबा ठीक है , तुम अभी भी जवान हो , "

राजेश जी और शीला जी बातें करते रहे ....


कार्तिक की आंख अगले सुबह उसके फ़ोन के बजने की बजह से जल्दी खुल गयी , नीलू उसे कॉल कर रही थी |

कार्तिक ने फ़ोन रिसीव किया , हेलो , 

नीलू - हेलो , नमस्कार जनाव

कार्तिक - हम्म , गुड मॉर्निंग 

नीलू - अभी तक नींद पूरी नहीं हुई क्या ?

कार्तिक - हाँ सो रहा था , तुमने जगा दिया 

नीलू - हाँ तो सही तो किया , अब कोई सोने का टाइम है , जाओ उठो और वॉक करने जाओ 

कार्तिक - वो तो मेरे पापा भी करने नहीं जाते तो मैन क्या जाउगा ,

नीलू - अच्छा देखती हूँ , आने दो मुझे वहां फिर बताऊगी कौन नहीं जायेगा वॉक पर 

कार्तिक - ठीक है तब तक तो सोने दो ढंग से , तब का तब देखा जायेगा |

नीलू - अच्छा तब तक सो लो जितना सोना है 

कार्तिक - हाँ ठीक है 

नीलू - अच्छा तुम तो रात को खुशखबरी देने बाले थे |

कार्तिक - हाँ लेकिन जल्दी नींद आ गयी इसलिए बात नहीं की 

नीलू - तो अब बता दो 

कार्तिक - अच्छा ठीक है , बताता हूँ 

नीलू - जल्दी करो 

कार्तिक - अगले महीने हमारी शादी होने बाली है , पापा ने कल पंडित जी से मुहूर्त निकलवा लिया है |

नीलू स्माइल करते हुए बोली " सच बोल रहे हो न ?"

कार्तिक - हाँ सच बोल रहा हूँ 

नीलू - फिर तो जल्दी ही दूल्हे राजा बनाने बाले हो , कांग्रेतुलेशन्स ....

कार्तिक ने कहा " सेम टू यू 

नीलू - मुझे अभी तुम्हारी बातो पर बिलीव नहीं हो रहा है 

कार्तिक - क्यों ?

नीलू - क्युकी पापा ने तो ऐसा कुछ घर में बताया नहीं है 

कार्तिक - कल शाम को ही प्रोग्राम सेट हुआ है , तो हो सकता है आज तुम्हरे घर पर भी पता चल जाये 

नीलू - देखती हूँ तुम सच बोल रहे हो या नहीं , और वैसे भी ये अब होना ही है , इसलिए हमे तैयारी में जुट जाना चाहिए 

कार्तिक - हाँ जी 

नीलू - तो तुम अब कब मिलने आ रहे हो 

कार्तिक - कल ही आ रहा हूँ मिलने 

नीलू - देखो मुझे मजाक बिलकुल भी पसंद नहीं है 

कार्तिक - मैं मजाक नहीं कर रहा हूँ कल संडे है तो कल आजाना

नीलू - लेकिन कहाँ आना है 

कार्तिक - वही जहाँ लास्ट टाइम हम मिले थे 

नीलू - मैं आज शाम को कन्फर्म करुँगी 

कार्तिक - ठीक है 

और कॉल डिसकनेक्ट कर दी जाती है 

कार्तिक अपने ऑफिस जाने के लिए रेडी होने लगा |


नायरा कार्तिक से पहले ऑफिस आ चुकी थी , पूरे ऑफिस में सब नायरा को ही देखे जा रहे थे , सबको अपनी ओर देखते हुए देख कर नायरा को अजीब सा लग रहा था , तभी उसे ख्याल आया की कही उसकी चल उलटी तो नहीं पड़ गयी , कही जीवन ने उसका वीडियो बना कर सबको न शेयर कर दिया हो ??

उसे डर लग रहा था , आज सारे एम्प्लोयी उसे कुछ अजीब ही ढंग से देख रहे है , नायरा जल्दी से अपने केबिन में चली गयी ... उसने ऑफिस बॉय को अपने केबिन में बुलाया ...


नायरा ने ऑफिस बॉय से पूछा " क्या सोनू कैसा चल रहा है , आज ऑफिस में कुछ नया है क्या ?"

ऑफिस बॉय " मेम कैसा मजाक कर रही है , ऑफिस में कुछ नया हो और आपको न पता हो ऐसा कैसे हो सकता है "

नायरा " नहीं मैं आज थोड़ा लेट हूँ न इसलिए पूछ रही हूँ "

सोनू " मेम , आपको अभी थोड़ी देर में सब पता चल जायेगा , फ़िलहाल तो आप ये बताइये क्या लेगी चाय या कॉफी "

नायरा ने कहा " अभी तो एक कॉफ़ी ले आओ "

और नायरा सोच में पड़ गयी ???


Best Love Shayari in Hindi 

Best Love Shayari in Hindi 

Best Love Shayari in Hindi 

Post a Comment

0 Comments