Story in Hindi to read - Story in Hindi love : Arrange Marriage Part - 179
कार्तिक ने नीलू की ओर देखा और फिर रिंग साइलेंट करते हुए कहा " यार हर बार गलत ही नहीं सोचना चाहिए , हम एक ही ऑफिस के एम्प्लोयी है और आज अभी हमारे बॉस ने कुछ एक्स्ट्रा काम बता दिया है जिसके बजह से ही कॉल कर रही है वो , यार हर बार हर इंसान गलत नहीं होता "
"इसका मतलब तुम कभी कभी गलत होते हो , अच्छा ये बताओ तुम गलत होते हो या वो " नीलू ने अपने चेहरे के एक्सप्रेशन देते हुए पूछा
"मैं ही हर बार गलत होता हूँ बो तो बिलकुल नहीं है गलत और हाँ एक बात सुन लो आज से जयदा शक न किया करो , हमारे बीच बस ऑफिस कुलीग बाला ही रिस्ता है बस " अब कार्तिक अपने फ़ोन की ओर देख रहा था
नीलू ने कहा " अब इतने भी भोले मत बनो , अगर ऐसी बात है तो पूछ लो अपनी मेडम का हाल क्यों याद किया जा रहा है तुम्हे , संडे को भी ऑफिस रहेगी तो कान खोल के सुन लो , तुम्हे छुट्टी लेनी पड़ा करेगी "
एक तरह से कार्तिक को नीलू की ओर से इजाजत मिल गयी थी की वो अब नायरा को कॉल कर सकता है , इसलिए उसने बिना कमरे से बहार गए नायरा को कॉल लगा दिया ||
" लो मैं तुम्हारे सामने ही बात कर रहा हूँ ठीक है सुन लेना हम क्या बात करने बाले है " कार्तिक ने नीलू की ओर देखते हुए कहा
" ओह हेलो मैं इतनी भी चेप किस्म की लड़की नहीं हूँ , ठीक है , करो जो तुम्हे करना है , मुझे घंटा भी फर्क नहीं पड़ेगा " नीलू ने अपने तेबर दिखाते हुए कहा
कार्तिक अपने मन में सोच रहा था की आज ये लड़की सबके सामने कुछ ज्यादा ही नहीं बोल रही है , लगता है मैंने इसे ज्यादा ही भाव दे दिया है या फिर ये मुझे बेबकुफ़ समझने लगी है |
तब तक नायरा ने उसका कॉल रिसीव कर लिया था ....
नायरा " हेलो कार्तिक, तुम कॉल कर रहे थे ?"
कार्तिक ने इधर उधर देखा और कहा " हाँ कर तो रहा था यार , इस जीवन तो जीना हराम कर के रख दिया है , तुमने क्या सोचा है प्लान के बारे में "
नायरा ने पूछा " क्यों अभी क्या हुआ , तुम्हे भी कॉल किया था क्या वो "
कार्तिक ने कहा " हाँ यार , मैं आज अपनी फॅमिली के साथ कही बाहर आया हुआ और ये मुझे कॉल करके परेशान कर रहा है और हाँ साथ ही इसने दो छोटी वीडियो क्लिप भी सेंड की है जिसमे मैं और तुम ......"
नायरा ने परेशान होते हुए पूछा " क्या मैं और तुम बोलो "
कार्तिक " वही जो हमने जीवन को फ़साने के लिए प्लान किया था लेकिन मुझे लगता है उल्टा उसने ही हमे फसा लिया है "
"क्या ऐसे कैसे हो सकता है , नहीं मेरा मरना हो जायेगा कार्तिक प्लीज ऐसे मत बोलो " नायरा ने कहा
कार्तिक " ठीक है तुम घबराओ मत जो होगा सब कल देखा जायेगा , अभी मैं मम्मी पापा के साथ हूँ "
नायरा " ठीक है टेक केयर , ऑफिस में बात करते है "
अब कार्तिक ने कॉल डिस्कनेक्ट कर दिया ... नीलू उसे ही घूर रही थी ...
"हो गयी बात , आ दिल गयी दिल को ठंडक , ठीक है कल मिलते है , अभी मैं मम्मी पापा के साथ हूँ , सच बोलने तुम्हारी इतनी फटती क्यों है , कहने में क्या दिक्कत थी बोल देते की मैं अपनी होने बाली वीवी के साथ हूँ "
कार्तिक मन ही मन घबरा गया और सोचने लगा की कितनी चीप किस्म की लड़की है अभी तो कह रही थी की किसी की बाटे नहीं सुनती हूँ और अब सब कुछ सुन लिया कही वीडियो क्लिप के बारे बाली बात न सुन ली हो अगर इसने ये सुनलिया होगा तो आज ही हो जाएगी मेरी शादी ||
कार्तिक उठा और वहां से बहार निकल गया और सीधा जा कर बालकिनी में खड़ा हो गया , नीलू भी समझ गयी थी की मैंने कुछ ज्यादा ही बोल दिया है इसलिए कार्तिक लगता है गुस्सा हो गया है |
नीलू कार्तिक के पास जाकर उसे एक बार फिर से समझा कर बापस लेन की सोचती ही है तभी पायल उसके पास आजाती है ...
पायल यार देख न हमारा कैसे जमेगा यार , बात बात पर गोलगप्पा बन जाता है , अभी मैंने कुछ नहीं कहा है फिर भी पॉपकॉन की तरह फूल कर बालकिनी में खड़ा है
नीलू यार तू टेंशन न ले , और हाँ सुन थोड़ा सा उसे भी स्पेस दे न , बेचारे को कितना चमकाएगी , तब से तो सुनाये जा रही है तू
चल तूने ही तो बताया था ये फॉर्मूला की मर्द को उतना लिफ्ट ही न दो की बो बहार के बारे में सोच सके , इतनी टेंशन देदो की उससे बहार ही न निकल पाए
नीलू बेटा ज्यादा दिमाग न लगाओ पता चले हाथ से ही निकल जाये समझी , हर चीज की सीमा होती है , देख न कितन क्यूट सा इंसान है जा कर कैसे अकेला खड़ा है तूने ज्यादा ही टेंशन दे दी है क्या ??
नहीं यार अभी तो कुछ खास नहीं बोला है लेकिन सोच रही हूँ की आज इससे झगड़ा कर ही लू तभी जाकर थोड़ा सा सेंटर में आएगा , ये कुछ ज्यादा ही बिगड़ैल है |
ओह्ह मैं तो भूल ही गयी ... चल तुझे न आंटी बुला रही है , मैं तुझे बुलाने ही आयी थी ||
पायल नीलू को लेकर शीला जी और रजनी जी के पास ले कर चली जाती है |
इधर कार्तिक को अकेला खड़ा देख कर शिवानी उसके पास पहुंच गयी ..'
शिवानी " हेलो मिस्टर प्यारे से शर्मीले से वर्जिन से जीजू "
कार्तिक अबाज से उसे पहिचान गया था , लेकिन कार्तिक अभी बिलकुल भी मजाक मूड में नहीं था लेकिन अपने मूड के चक्कर में किसी दूसरे का भी तो मूड ख़राब नहीं कर सकता था , वैसे भी शिवानी ने आज बहुत दिनों बाद कार्तिक से बात की थी |
कार्तिक ने पीछे मुद कर देखा तो मुस्करा कर बोला " ओह्ह तो आपको मिल ही गया टाइम हमसे बात करने का "
कुछ देर शांत रहने के बाद शिवानी ने मुँह मरोड़ते हुए कहा " हम्म , हमे किसी ने कुछ कहा था एक बार , इसलिए हमें आपसे बात ही नहीं की "
कार्तिक ने पूछा " किसने क्या कहा था , और तो फिर आज क्यों कर ली अपने बात "
शिवानी ने कहा " अब रहने दीजिये किसने क्या कहा , आपको क्या फर्क पड़ता है "
"वैसे ऐसी तो कोई बात नहीं है लेकिन अगर आप नहीं बताना चाहती तो हम फाॅर्स भी नहीं कर सकते है " कार्तिक ने अपना फ़ोन निकल कर देखते हुए कहा
आज शिवानी ने हाई हील पहना हुआ था , और किसी के कहने पर अपने साथ चुन्नी भी लिए हुए थी आकर वो जेन्स टॉप पहनती थी तो चुन्नी की जरूरत नहीं होती थी ,,,
अब शिवानी ने कहा " आप यहां अकेले क्यों खड़े हो चलिए अंदर चल कर बैठिये और वही पर बाते करेंगे "
कार्तिक ने कहा " मैं अभी अंदर से ही आया हूँ , थोड़ी देर यही पर खड़ा रहना चाहता हूँ '
शिवानी " लग रहा है नीलू से कुछ मामल बन गया इसलिए कुछ उखड़े उखड़े लग रहे हो "
कार्तिक ने कुछ नहीं कहा और शांत खड़ा रहा और कुछ सोचता रहा ||
ठीक है आप अपना मूड ठीक कीजिये हम चलते है बरना हमारी बजह से किसी और का मूड और भी ज्यादा ख़राब हो जायेगा ||
क्या पहेलियाँ सी बुझा रही हो , खुल कर बोलो न क्या कहना चाहती हो ,
आगे चलते हुए शिवानी ने पीछे मुड़ कर स्माइल पास की और आगे बढ़ने लगी , तभी उसकी चुन्नी उसके हाई हील में फस गयी और बो लड़खड़ाके गिरने ही बाली थी की उसे कार्तिक ने आगे बढ़ कर संभाल लिया , शिवानी कार्तिक की मजबूत बहो में जा गिरी ...
कार्तिक ने सामने देखा तो पायल और नीलू दोनों हॉल में खड़ी शिवानी को कार्तिक की बाहो में पड़ा देख पा रही थी ......
यह भी पढ़े : बजन कम करने के घरेलु एक्सरसाइज और उपाय
यह भी पढ़े : बजन कम करने के घरेलु एक्सरसाइज और उपाय
यह भी पढ़े : अरेंज मैरिज पार्ट 174
यह भी पढ़े : अरेंज मैरिज पार्ट 173
यह भी पढ़े : अरेंज मैरिज पार्ट 175
यह भी पढ़े : अरेंज मैरिज पार्ट 176
यह भी पढ़े : अरेंज मैरिज पार्ट 177
0 Comments